सांप के बारे में 30 तथ्य | 30 fact about snake's

सांप के बारे में 30 तथ्य- facts about snake in hindi

सांप आपने कही न कही जरूर देखें होंगे यह देखने में थोड़े भयानक जरूर लगते हैं परंतु असल में इतने भयानक होते नहीं है जितना हम इन से डरते हैं यह भी हम से उतना ही डरते हैं तो चलिए आज मैं आपको सांप के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहा हूं जो निम्नलिखित है
सांप के बारे में 30 तथ्य
                            ( green viper) 
1. सांप 10 सेंटीमीटर से 6.95 मीटर तक की लंबाई तक बढ़ सकते हैं

2. ब्राजील के दीप पर पब्लिक की जाने की मनाई है यहां कदम कदम पर सांप है या एक मीटर स्क्वायर में 5 सांप होते हैं

3. दुनिया के 10 सबसे खतरनाक सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते है

4. सांप सपेरों की बीन पर नहीं बल्कि उनकी मूवमेंट पर नाचते हैंं

5. सांप के जबड़े फ्लेक्सिबल होते हैं जिस की मदद से में अपने से बड़ी चीज को निगल लेते हैं

6. सांप के पलके नहीं होती है और सांप अपनी जीभ से सूंघते हैं

7. सांप आंखें खुली रखकर सोते हैं

8. आयरलैंड में सांप नहीं पाए जाते हैं

9. दुनिया में सांपों की हजारों प्रजातियां है परंतु केवल 30 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं जिनके काटने पर मौत होती है

10. हॉग्नोस सांप नाटक बाज होते हैं जो दुश्मनों को देखकर मरे होने का नाटक कर लेते हैं

11. सांप भोजन को चबाकर नहीं खा सकते है, इसलिए उन्हें इस से पूरी तरह निकलना पड़ता है

12. सांपो के आंतरिक कान होते हैं बाहरी नहीं।

13. दुनिया का सबसे बड़ा सांप anaconda है इस का वजन 270 किलो और लंबाई 30 फिट (9 मीटर) है

14. कुछ सांपों में 200 से अधिक दांत होते हैं लेकिन ये दांतो का इस्तेमाल भोजन को चबाने के लिए नहीं कहते हैं इनका इस्तेमाल बो सिर्फ इसलिए करते हैं किस कारण से बच के जाने ना पाए।

15.monjabic spitting cobara 8 फुट दूर से जहर थूक सकता है यह किसी भी स्थिति में थूक सकता है जमीन पर लेटे हुए यह शिकार की आंखों को अपना लक्ष्य बनाता है

16. सांप इस धरती पर 130 मिलियन साल से हैं यानी कि डायनासोर के समय से।

17. दुनिया में कोई भी सांप बिना छेड़े नहीं काटता काटने की अधिकतर घटनाएं गलती से उन पर पैर पड़ जाने के कारण होती है

18. सांप साल में कम से कम दो बार अपनी चमड़ी (केचुली) निकालते हैं

19. दुनिया भर की सांपों की 70 % प्रजातियां अंडे देती है और 30 प्रतिशत बच्चे पैदा करती हैं

20. कुछ सांपों के दो सर होते हैं और जो खाने के लिए दूसरे से झगड़ा भी करते हैं

21. प्रति एक साल सांपों से 100000 लोग मरते हैं

22. सांप अपना मुंह 150° पर खोल सकते हैं

23.black mamba नामक सांप की काटने से 100% मौत होती है

24. सांपो के पलके नहीं होती।

25. कुछ सांप बिना कुछ खाए पीए 2 साल तक जिंदा रह सकते हैं
सांप के बारे में रोचक तथ्य

26. सांपो के पेट के अंदर एक बहुत खतरनाक एसिड पाया जाता है जो किसी भी जीव को कुछ ही मिनटों में गला सकता है

27. हर साल सांपों से ज्यादा मधुमक्खियों के काटने से मौते होती हैं

28. Boomslang नामक सांप के काटने से शरीर के सभी छिद्रों से से खून बहने लगता है

29. मृत सांप का सर काटने के बाद भी उसका सिर मौत की एक घंटे बाद भी आपको काट सकता है इस प्रकार की काटने में आमतौर पर बड़ी मात्रा में जहर होता है

30. Titanoboa नामक सांप दुनिया का सबसे भारी लंबा बड़ा देखा गया सांप है

 अगर आप ऐसे ही और पोस्ट चाहते हैं तुम मेरी वेबसाइट vigyankepujari.com  को विजिट करते रहें
जुगनू के बारे में जानकारी लेने के लिए नीचे ब्लू लाइन पर क्लिक करें
क्या आप जानते हैं कि जुगनू कैसे चमकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ